ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से लापता विजयपाल का शव मिला है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपियों ने पहले विजयपाल को शराब पिलाई फिर किसी बात पर झगड़ा होने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. बता दें कि बीते 22 फरवरी से विजयपाल लापता था. पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.