विकासपुरी इलाके में एक सड़क हादसे में बाइक सवार लड़की करीब 60 फुट उंचे फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.दरअसल ये लड़की एक बाइक के पीछे बैठी हुई थी जिसे एक लड़का चला रहा था. जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब चार बजे सपना नाम की लड़की अपने दोस्त के साथ मीराबाग से जनकपुरी जा रही थी. उसके पीछे तेज रफ्तार बाइक ने उनको ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान उनके पीछे रेज रफ्तार के साथ आ रही क्रेटा कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की फ्लाईओवर से सीधा नीचे आ गिरी. इस हादसे में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सपना विकासपुरी के बोडेला इलाके की रहने वाली है.सीसीटीवी की मदद से पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.
A woman, riding pillion, was injured after she fell from a height of 60 feet from the Vikaspuri flyover in west Delhi when an unidentified vehicle hit the rear of the motorcycle. A police team rushed to the spot after being informed about the accident.