लोगों पर टिक-टॉक का बुखार इस कदर छाया हुआ है कि हर जगह इसका असर दिखने लगा है. इसकी चपेट में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी भी आ रहे हैं. ताजा वीडियो सामने आया है दिल्ली का, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान टिक-टॉक वीडियो बनाती देखी जा रही हैं. दोनों महिला पुलिसकर्मी वीडियो में हरियाणवी गाने पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो दिल्ली में कहां का है ये तो साफ नहीं है, पर वीडियो में पीछे जो लोकेशन दिख रही है उससे लग रहा है किसी VIP रोड के आसपास ये दोनों महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थीं.
TikTok video of two lady officials reportedly of Delhi Police have gone viral on social media. The lady officials in uniform groove to a Haryanvi song in the video. The video was reportedly shot while they were on duty. Watch CID for more details.