दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम ब्रिगेड होली में हुडदंग से निपटने के लिए तैयार है. लेडी सिंघम जबरन गुब्बारा फेंकने वालों और जबरन रंग लगाने वालों को पकड़ेगी. अब ये ब्रिगेड बाकायदा दिल्ली के तमाम महिला कॉलेज के बाहर तैनात है, ताकि कोई असामाजिक तत्व महिलाओं और लड़कियों से बदतमीजी ना कर सके. होली पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. अगर किसी ने जबरदस्ती किसी पर रंग डाला या गुब्बारे फेंके तो उसको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है. देखिए सीआईडी का पूरा वीडियो.
Delhi Police has beefed up patrolling and deployed more women personnel outside schools, colleges to prevent hooliganism under the garb of Holi. Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik has ordered all 15 DCPs to deploy more women police to ensure the safety and security of women in Delhi during Holi. He also said to deploy more women police personnel in plainclothes. For more details, watch the full video of CID programme.