दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में जीत के बाद आज केजरीवाल कैबिनेट (Kejriwal Cabinet) की पहली बैठक होगी. पहले विधानसभा सत्र पर इसमें विचार होगा. इसमें नई विधानसभा के सभी चुने गए विधायक शपथ लेंगे. अगले हफ्ते की शुरूआत में ये सत्र बुलाया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली से जुडे कुछ अहम फैसले लिए जाने की भी संभावना है. सरकार ने जो 10 गारंट दी है, उसका रोड मैप भी तय किया जा सकता है. अवैध कॉलोनियों, यमुना की सफाई जैसे मुद्दों पर भी कोई फैसला हो सकता है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has called a meeting of top officers on Wednesday to discuss the implementation of ten guarantees including uninterrupted power supply, garbage free Delhi and basic facilities for unauthorised colonies. This would be the first meeting of Kejriwal with top officers of various departments of the Delhi government after taking oath of office on Sunday. Watch video for more details.