राजधानी में लुटियन जोन के आसमान पर पूरे दिन रंग बिरंगी पतंगें छाई रहीं. इंडिया गेट पर दो दिनों का काइट फेस्टिवल शुरू हो चुका है, जिसका आयोजन दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है. इसका उद्घाटन दिल्ली की शिक्षा मंत्री किरण वालिया ने किया. इस मौके पर पतंग के तमाम शौकीनों के अलावा कई सैलानी जुटे और पतंगबाजी का मजा लिया.