आज हर कोई फैशन का दीवाना है. हर शख्स फैशन के साथ अपडेट रहना चाहता है. स्टाइल का जमाना है, तो कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता. फैशन और स्टाइल के इस नए दौर में भला नेता क्यों पीछे रहें? सियासी मौसम में जब नेता सड़कों, मंचों और आम जनता के बीच हैं, तो ऐसे में उनकी स्टाइल भी मनलुभावनी होनी चाहिए. शायद इसीलिए हर नेता की अपनी अलग स्टाइल है. देखिए पूरा वीडियो.