scorecardresearch
 
Advertisement

How's the josh? पूछने पर क्या बोलीं शीला दीक्षित ?

How's the josh? पूछने पर क्या बोलीं शीला दीक्षित ?

राजधानी में लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली के सारे दिग्गज नेता वोट डालने पहुंचे. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर ये चुनाव कई मायनों में खास है. तीन पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला है और इन तीनों पार्टियों के उम्मीदवार भी बेहद नामी गिरामी हैं. छठे चरण के मतदान के दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं. वोट डालने के बाद हमारे रिपोर्टर से बातचीत में शीला दीक्षित ने बताया हाऊ इज़ द जोश?

The prominent leaders of National Politics reached out to the polling booths to cast their votes.Election in Delhi holds larger importance as it comprises of all three major national parties of the country.Sheila Dixit, former Delhi Chief Minister and Congress State President came along with her family to cast her vote.After excercising her right to vote Sheila Dixit answered How is her Josh?

Advertisement
Advertisement