जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में गुरुवार को 92वां दीक्षांत समारोह हुआ. इसमें हजारों छात्र पूरे जोशो खरोश के साथ शामिल हुए. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नजीब जंग भी इस मौके पर मौजूद थे. कुल 4179 छात्रों को डिग्रियां बांटी गई. अव्वल रहने वाले 147 छात्रों को गोल्ड मैडल दिए गए. इसी तरह 204 को पी. एच. डी. की उपाधि से नवाजा गया... दीक्षांत समारोह के इस मौके पर डॉ. अशोक सेठ को जामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि दी गई..