नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे बड़े नामों ने बैंकिंग सिस्टम को ठेंगा दिखा दिया. रिजर्व बैंक हो या सरकारी बैंक या फिर प्राइवेट बैंक अपने रसूक का इस्तेमाल करते हुए इन चेहरों ने बैंक को करोड़ों का चूना लगा दिया.