scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के डर में मुनाफाखोरी तेज, 10 गुना महंगे बिक रहे मास्क और सेनेटाइजर

कोरोना के डर में मुनाफाखोरी तेज, 10 गुना महंगे बिक रहे मास्क और सेनेटाइजर

दिल्ली और देश में कोरोना का संकट गहराया हुआ है. अब तक 107 लोगों में पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 31 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक सात लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के डर में मुनाफाखोरी भी तेज हो गई है. दिल्ली के अस्पतालों के पास दस गुना महंगे बिक रहे हैं मास्क और सेनेटाइजर. दिल्ली आजतक की पड़ताल में इसका खुलासा हुआ. कोरोना के लिए आइसोलेशन सेटंर बनाने का विरोध हुआ. द्वारका के पुलिस सेंटर में बन रहा था सेंटर लेकिन महिलाओं ने इसके विरोध में धरना दिया. नोएडा में भी कोरोना वायरस की दहशत है, भीम आर्मी के नई पार्टी के ऐलान के कार्य़क्रम पर रोक लगाई गई है. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप में सभी खबरें.

Four people have been arrested in Noida during a raid on a factory making fake sanitisers and masks. A district administration team sealed an unlicensed unit in Sector 63 of Noida where spurious hand sanitisers were being packaged in bottles. Watch video.

Advertisement
Advertisement