नोएडा में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य करने को लेकर लोगों का गुस्सा सामने आने लगा है. कुछ लोग मामले पर अदालत की शरण में भी गए है. देश में पहली बार, एक पूरे शहर को आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया है, अन्यथा उन्हें 6 महीने के लिए जेल हो जाएगी. हालांकि, कुछ निवासियों ने इसे असंवैधानिक और अवैध बताते हुए इस आदेश के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है. वकील और ग्रेटर नोएडा के निवासी रितविक श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर और ज़िला अधिकारी के समक्ष एक कानूनी शिकायत भी दी है. देखें वीडियो.
Noida authorities made it mandatory for people to use the contact tracing app to bolster the efforts to fight the COVID-19 pandemic. Security concern over the Aarogya setu app is on the peak. A man submitted a complaint to the police commissioner and District Magistrate for making the Aarogya setu app mandatory. Watch the video to know more.