कोरोना के मरीज़ लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि अब भी गनीमत है. दिल्ली में तो फिलहाल बीते पांच दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन नोएडा में मंगलवार को दो नए मरीज़ों का पता लगा है. फिलहाल डॉक्टरों का सबसे बड़ा डर आने वाले दो हफ्तों को लेकर है. क्योंकि इस दौरान इस बीमारी के फैलने का पैटर्न पूरी तरह बदल सकता है और मरीज़ों की संख्या में और तेज़ी से इज़ाफ़ा हो सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.