कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर सरकार द्वारा तामम एहतियात बरते जा रहे हैं लेकिन लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 78 और सेक्टर 100 से कोरोना के एक एक नए मामले की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक आज के दो नए मरीज़ों समेत नोएडा में कुल 3 मरीज संक्रमित है. हालांकि दिल्ली के साथ साथ नोएडा में भी जिम, स्विमिंग पूल, बन्द कर दिए गए हैं लिहाजा पार्क में घूमने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है नोएडा स्टेडियम में सुबह के वक़्त जहां लोगों की भीड़-भाड़ होती थी लेकिन अब लोगों की संख्या काफी कम हो गयी है. देखें वीडिया.