scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ते कोरोना केस के बाद सीमा सील, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगा ट्रैफिक जाम

बढ़ते कोरोना केस के बाद सीमा सील, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगा ट्रैफिक जाम

दिल्ली में पहली बार एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्य़ादा मरीज आने से खलबली मच गई है. लेकिन कोरोना के केस सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि आसपास के इलाके नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बढ़े हैं. दिल्ली में कोरोना से जुड़े मामले बढ़ते दिखे तो हरियाणा सरकार ने बीती रात बॉर्डर बंद करने का आदेश दिया. इस वजह से शुक्रवार को सुबह बदरपुर बॉर्डर पर करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देखिए ये रिपोर्ट.

A massive traffic jam was seen on the routes connecting Delhi and Gurugram on Friday morning. The Haryana government ordered to seal the routes towards the Delhi amid concerns over the rising cases of the coronavirus disease. People in large numbers also gathered at the Delhi-Gurugram border. Police personnel were seen checking passes and identity cards of people commuting through the Delhi-Gurugram border. Watch video.

Advertisement
Advertisement