कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया है. गुरुवार रात को ये फैसला लिया गया, लेकिन शुक्रवार की सुबह इसका असर बॉर्डर इलाकों में दिखा. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और यहां लंबा जाम लग गया. इसके अलावा यहां बदरपुर बॉर्डर के पास बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास कार्ड है लेकिन उनका कहना है कि उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. देखिए गुरुग्राम बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट.
People in large numbers gather at Delhi-Gurugram border after Haryana Government yesterday sealed borders with the national capital in wake of increasing number of COVID19 cases. After which a massive traffic jam was seen on the routes connecting Delhi and Gurugram on Friday morning. Watch this ground report.