कोरोना वायरस का डर इस कदर छाया हुआ है जिसके चलते अलग-अलग इलकों, जहां पर भीड़ ज्यादा रहती है वहां पर अब सैनिटेशन ड्राइव लगातार चलाई जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी सैनिटेशन का काम लगातार चलाया जा रहा है. रेलवे साफ-सफाई पर खासा ध्यान दे रहा है. वहीं कनॉट प्लेस में वीकेंड के दिन भी भीड़ नहीं दिखी. पूरी मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा. कहीं भी ग्राहक नहीं नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
The number of confirmed novel coronavirus cases in India has gone up to 110. Covid-19, which has globally infected over 1.5 lakh people, is likely to cause more shutdowns across the country as more states rush to stop the virus from spreading. The virus has also affected Businesses badly. On weekend traders at Connaught Place, Delhi saw a big slump in their Business. Watch this video for more details.