कोरोना महामारी का दंश पूरा देश झेल रहा है. ऐसे में बुराड़ी के अनिल कौशिक ने बेरोजगार किरायेदारों का दो महीने का किराया माफ कर दिया है. इतना ही नही अनिल कौशिक का बुराड़ी मे कार गैराज है उसमें 5 लोग काम करते हैं, उन्हें मार्च और अप्रैल महीने की सेलरी देने की भी बात की है. अनिल कौशिश का कहना है कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री से सीख लेते हुए अपने किरायदारों से मार्च अप्रैल का किराया और कर्मचारीयो को सेलरी देने का प्रण लिया है. जिसे खुद मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने भी सराहा. अनिल कौशिश ने भी अपील कर कहा है कि महामारी के इस दौर में सभी को मदद करने के लिए आगे आना चाहिए. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid Corona crisis, some corona commandos are becoming inspiration for us. Anil Kaushik of Burari has waived two months rent for his tenants. Anil also released advance salaries of his employees working in his car garage. Watch this video.