भारत में कोरोना वायरस से उत्पन संकट के कारण केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन से कई दिहाड़ी मजदूरों पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट गया है. नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे से सैकड़ों मजदूर अपने-अपने घर के लिए पैदल हीं निकल गए हैं. पैसा के अभाव के कारण उन लोगों पर कोरोना की कहर से ज्यादा भूख की मार पड़ रही है. कई मजूदर तो सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल हीं कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें कई पैदल भूखे-प्यासे मजदूरों की दास्तान.