scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन 3.0: अब होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी, सरकार कर रही है विचार

लॉकडाउन 3.0: अब होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी, सरकार कर रही है विचार

लॉकडाउन थ्री में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती शराब की दुकानों पर होनी वाली भीड़ है. जिसके निपटने के लिए सरकार अब यहां भी पंजाब की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी शुरु करने पर विचार कर रही है. दिल्ली से लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में दारू की दुकानों पर लंबी लंबी लाइनें दिखीं. लोग लड़ रहे हैं, मर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकारों ने शराब पर छूट इसलिए दी थी कि कमाई होगी. लेकिन लोगों की भीड़ ऐसी लगी कि कमाई में कोरोना का ख़ौफ भी नज़र आने लगा. ऐसे में अब अलग अलग राज्यों की सरकारें शराब के लिए नया फॉर्मूला लेकर आयी हैं. पंजाब सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है. देखें वीडियो.

After massive commotion in Delhi at liquor shops in lockdown 3.0, many were seen violating social distance norms. Cops had to even indulge in lathicharge. Some alcohol shops had to be shut as unruly crowd broke all social distancing norms. Neighbouring state Punjab decided to start home delivery of liquor. Delhi government is now thinking to start home delivery of liquor. Liquor sale is proving to be a windfall for cash strapped govts battling the pandemic. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement