कोरोना वायरस की वजह से राजधानी दिल्ली थम सी गई है. दिल्ली में अब तक 37 सौ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 61 लोगों ने जान गंवा दी है. आज दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग से 41 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं तुगलकाबाद एक्सटेंशन में तमाम पाबंदियों के बीच आज 15 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई. पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा लोग सिर्फ दिल्ली में ही संक्रमण के शिकार हो गए हैं. दिल्ली सरकार ने टेस्ट में तेजी लाने के लिए कोरोना रैपिड टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक को लॉन्च किया है- इस मेडिकल बस सेवा का लक्ष्य कोरोना प्रभावित इलाकों में टेस्टिंग का दायरा बढ़ाना है.