करीब ढाई महीने बाद आज देश भर कई राज्यों में रेस्तरां, मॉल में चहल पहल बढ़ने वाली है. क्योंकि आज से वे सभी भी छूट के दायरे में शामिल हैं. लेकिन यहां पर कई सावधानी बरतनी जरूरी हैं. इसके लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी. गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के हिसाब से सभी जगहों पर सर्विस देने के लिए इंतजाम किए जा रहे थे. सेनेटाइजेश, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वो सबकुछ जो कोरोना काल में इस जिंदगी के अब बेहद जरूरी हैं. लोग जितने उतसाहित हैं अपने घर से निकल कर खाना खाने के लिए उतने हीं उत्सुक रेस्तरां के मालिक भी हैं उनके स्वागत के लिए. रेस्टोरेंट में 50 फीसदी हीं बैठने की व्यवस्था होगी. देखिए आज तक संवादाता ऐश्वर्या पालीवाल की ये रिपोर्ट.