दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. उत्तम नगर में रहने वाला एक और शख्स कोरोना से संक्रमित हो गया है. ये शख्स मलेशिया और थाइलैंड की यात्रा कर चुका है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है कि लोग भीड़ भरे आयोजनों में जाने से बचें और ऐसे आयोजन टाले जाएं जब तक कि हालात काबू नहीं हो जाते. राज्यों से कहा गया है कि ज्यादा लोगों की मौजूदगी वाले आयोजनों के लिए एहतियात के उपायों के बारे मे जागरूकता लाए. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालय और विभागों को निर्देश जारी किया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी को सस्पेंड किया जाना चाहिए. देखिए पूरी रिपोर्ट.