सरकारी गोदामों से माल लेकर अलग-अलग राशन की दुकानों तक पहुचाने का काम करने वाले Delhi State civil supply के कामगारों ने सरकार से सैनिटाइजर मास्क और करोना से बचाव के मूलभूत इंतजाम न होने की बात कहते हुए सुपर वाइजर अशोक कुमार ने बताया की गरीबो के लिए सरकार ने आंखे क्यों मूद रखी है. उनसे बात की हमारे संवाददाता रामकिंकर सिंह ने, देखिए रिपोर्ट.