कोरोना मरीजों को मनोवैज्ञानिक दबाव से बाहर निकालने के लिए, गाजियाबाद जिला प्रशासन ने नायाब तरीका निकाला है. यहां हर रोज जिलाधिकारी खुद कोरोना मरीजों और उनके परिजनों से बात करते हैं, और उन्हें मानसिक तनाव से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं.दरअसल देशभर में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और हर रोज मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों में मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी का मकसद इसी मनोवैज्ञानिक दबाव से मरीजों को बाहर निकालना है. देखें ये रिपोर्ट.