दिल्ली में कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 523 हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चौबीस घंटों में बीस नए मरीज़ में कोविड-19 कन्फर्म हुआ है. इनमें 10 ऐसे लोग हैं जो निज़ामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. बीते चौबीस घंटे में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है. इसे लेकर अब तक दिल्ली में कुल 7 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जा चुकी है. फ़िलहाल 25 मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के अब तक सामने आए कुल 523 मामलों में से 330 मरीज़ ऐसे हैं, जो तबलीगी जमात से जुड़े हैं. देखिए ये रिपोर्ट.