scorecardresearch
 
Advertisement

CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना संक्रमण काबू में है

CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना संक्रमण काबू में है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना के 384 मरीज सामने आए हैं. कल तक राजधानी में कोरोना के 293 मरीज थे. 24 घण्टे में कोरोना के 91 मरीज बढ़ गए हैं. ये आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. सीएम ने कहा कि 384 में से 58 मरीज विदेश यात्रा वाले हैं. इनमें से बहुत से दिल्ली के भी नहीं हैं और 259 वो लोग हैं जो मरकज में पहुंचे थे. देखिए क्या बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल?

Delhi CM Arvind Kejriwal in a press conference informed that 5 people have been died in Delhi so far due to Coronavirus pandemic. 4 patients had died earlier, one death in the last 24 hours. The one who died was also from Markaz. Only 38 cases of local transmission are detected in the capital. The situation is still under control in Delhi, said Arvind Kejriwal.

Advertisement
Advertisement