कोरोना के नाम पर कोहराम मचा हुआ है. हर एक के मन में यही है कि कहीं एहतियात में कोई कमी न रह जाए. लेकिन इस बीच कोरोना के ही नाम पर ऐसी-ऐसी चीज़ें भी हो रही हैं, जिन्हे देखकर आप कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. देश में कोरोना से दूसरी मौत की खबर देश की राजधानी दिल्ली से आई और इसके बाद डर थोड़ा और बढ़ गया. डर का आलम ये है कि 68 साल की महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए राजधानी के दो प्रमुख श्मशान घाट की समितियों ने मना कर दिया.