कोरोना से फाइनल जंग के लिए अब दिल्ली और यूपी की सरकारों ने कोरोना हॉटस्पॉट्स की सीलबंदी का फार्मूला अपनाया है. दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट सील कर दिए गए हैं. इन इलाकों में भीतर जाना मना है तो बाहर निकलना भी मना. आज शब-ए-बरात है, और दिल्ली के निजामुद्दीन के दो इलाकों में सीलबंदी है, प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. आज सीलिंग का पहला दिन है और आज ही मुस्लिम समुदाय का त्योहार शब-ए-बारात भी है. मुस्लिम समुदाय से घरों के भीतर ही नमाज पढ़ने और घऱों में ही रहने की अपील की जा रही है. दिल्ली का निजामुद्दीन इलाका कोरोना और शब-ए-बारात दोनों लिहाज से बहुत संवेदनशील है.