नोएडा के दो अलग-अलग सेक्टर में कोरोना के दो मामलों के सामने आने के बाद ये चिंता सता रही है कि जिन सोसाइटी में ये मामले सामने आए हैं वहां कोई और पीड़ित तो नहीं. सवाल ये भी है कि ऐसे अन्य सोसाइटी कितने सुरक्षित हैं? किसी भी एक सोसाइटी में जितनी बड़ी आबादी रह रही है, वहां आशंकाएं और खतरा उतना ही ज्यादा है. ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया बेहद प्रभावी है. ये एक ऐसा अचूक हथियार है जो कोरोना को खत्म कर सकता है, उसे आने से रोक सकता है या वैसी किसी भी आशंका तो मिटा सकता है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि किसी भी सोसाइटी या अपार्टमेंट को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सेनेटाइजेशन सरकारी तंत्र किस तरह से एक्शन में है और कैसे इतने बड़े मिशन को पूरा किया जा रहा है .