भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो करें ही मास्क भी जरूर पहनें. मास्क लगाने के लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही हैं. ऐसे में जो मास्क खरीद नहीं सकते उनके लिए दिल्ली के करावल नगर में रहने वाली गीता अग्रवाल घर पर हीं मास्क बना कर जरूरतमंदों को मुहैया करवा रही हैं. ताकि किसी की जान बच सके.
Coronavirus cases in Delhi have crossed 1,000 while the death toll has crossed 20. A face mask helps you to avoid you from infection. Top leaders like, Narendra Modi, Shinzo Abe Emmanuel Macron and XI Jinping wore a protective mask to fight against COVID-19. To help the needy and poor ones, a woman in Delhi, Karawal Nagar, stitches mask and distribute it in free. At this time of coronavirus crisis, everyone is doing their best to help others.