भारत में कोरोना वायरस से करीब 300 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में लोगों को एक दूसरे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए पीएम मोदी ने कल यानी रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया. रविवार के दिन दिल्ली समेत देश में जनता कर्फ्यू लगेगा लेकिन हालात अब ऐसे हो गए हैं कि जनता कर्फ्यू से पहले ही सबकुछ बंद हो गया है. दिल्ली की सड़कें सूनी हैं और बाजार दुकानें बंद हैं. पीएम मोदी ने जिस जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है वो कर्फ्यू दिल्ली एनसीआर में पहले ही लग चुका है. फर्क सिर्फ इतना है कि अभी पब्ल्कि पैलेसेस बंद हुए हैं. जबकि रविवार को पब्लिक से बाहर न निकलने की अपील की गई है. देखिए पूरी रिपोर्ट.