पूरी दुनिया को दहलाने वाली बीमारी कोरोना की दहशत दिल्ली एनसीआर तक पहुंच चुकी है. इटली से दिल्ली आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, उनका कनेक्शन नोएडा और आगरा से भी रहा. अब दिल्ली नोएडा से लेकर आगरा तक हड़कंप है. सरकार ने एडवाइजरी जारी कर इटली, ईरान, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वालों का वीजा रद्द कर दिया. चीन से आने पर पहले ही रोक है. कोरोना वायरस के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की इमरजेंसी बैठक खत्म हो गई है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने जरूरी इंतजाम किए हैं. 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 19 सरकारी ओर 6 निजी अस्पताल हैं. इसके अलावा साढ़े तीन लाख एन-95 मास्क का इंतजाम भी किया गया है. अस्पतालों में 230 बेड का इंतजाम भी किया गया है. देखें कोरोना वायरस पर ये रिपोर्ट.