साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी में मामूली बात पर दर्जनभर लोगों ने युवक पर किया हमला. गोली मारकर मौके से हुए फरार. घायल युवक गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती. गाजियबाद के राजनगर में सरेआम एक गैंगस्टर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट. शकूरपुर इलाके में सफाई के दौरान सीवर में फंसने से एक मजदूर की मौत. दो मजदूर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. क्राइम 360 में देखें ताजा खबरें.