scorecardresearch
 
Advertisement

Crime 360: शराब तस्करी के आरोप में कैब ड्राइवर गिरफ्तार, 2,168 क्वार्टर बरामद

Crime 360: शराब तस्करी के आरोप में कैब ड्राइवर गिरफ्तार, 2,168 क्वार्टर बरामद

पंजाबी बाग में एक कैब ड्राइवर शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार. कैब से 2,168 क्वार्टर हरियाणा की शराब बरामद. दिन में सवारियां ढोता और रात में करता था शराब की तस्करी. गाडि़यों की चेकिंग के दौरान उसको गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम बलजीत है. दूसरे मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी. अन्य गांधी नगर में एक मकान जर्जर हालत में झुका. हादसे की संभावना. गुरुवार की शाम को ज़रा सी बारिश की वजह से इसका झज्जा भी गिरा. कुछ साल पहले इसका एक हिस्सा गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी. झुकी इमारत में 32 दुकानें अभी भी चल रही हैं. मकान मालिक ने एसडीएम और एमसीडी पर कार्यवाही न करने के लगाए आरोप. देखें क्राइम 360.

A cab driver was arrested for smuggling liquor in the national capital. 2,168 quarters of Haryana made liquor seized from his possession. He was arrested from Punjabi Bagh area during vehicular checking drive. The accused has been identified as Baljeet and have been arrested in several other cases. Watch Crime 360 for more details.

Advertisement
Advertisement