पार्टनरशिप टूटने पर पटेल नगर में भाजपा के युवा मंडल अध्यक्ष के ऑफिस कुल लोगों ने किया हमला. गाड़ी के शीशे पर बरसाए पत्थर...... हंगामे की तस्वीरें 13 अगस्त की है. जब बीजेपी नेता के दफ्तर में हथियारबंद बदमाशों ने घुस कर पहले उसे जान से मारने की धमकी दी बाद सोने की चेन और पैसे लूट कर हुए फरार. दीपक के मुताबिक गौरव दिल्ली पुलिस इस्पेक्टर उसके साथ पाटर्नरशिप में काम करते था. लेकिन कुछ महीन पहले दीपक के काम अलग करने पर नाराज गौरव कई बार उसे धमकी दे चुका था.