पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में हुए अलग-अलग अपराधों ने लोगों में दहशत भर दी है. कभी कांस्टेबल की हत्या, कभी प्ले स्कूल में रेप और छेड़खानी जैसी वारदाते दिल्ली में बढ़ती ही जा रही हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस इन अपराधों को रोकने में नाकाम नजर आ रही है.
Crime rates increases in Delhi. Things going out of Delhi polices hands.