यूं तो बीजेपी और 'आप' की तकरार किसी से छुपी नहीं है. लेकिन एक पार्क में लगे बेंच को उखाड़कर फेंकने को लेकर जनकपुरी में विधायक और मेयर आमने सामने आ गए हैं. विधायक का आरोप है कि उन्होंने एमसीडी के पार्क में लोगों की सहूलियत के लिए बेंच लगवाए थे. उसे बुधवार रात मेयर के कहने पर तोड़कर फेंक दिया गया जबकि मेयर आरोप से इंकार करते हुए विधायक पर घटिया राजनीती करने का आरोप लगा रहे.