दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में घने कोहरे(Thick Fog) का अटैक. कई जगहों पर विजिबिलिटी(Visibility) 25-30 मीटर से भी कम. इंडिया गेट(India Gate) पर घनी धुंध के चलते लाइट जलाकर चलते दिखीं गाड़ियां. नोएडा(Noida)-गाजियाबाद(Ghaziabad) में भी जबर्दस्त कोहरा. कोहरे का रेल और हवाई यातायात पर भी असर-16 फ्लाइट डायवर्ट, 4 कैंसल, दिल्ली से होकर आने जाने वाली 30 ट्रेनें लेट. दिल्ली-एनसीआर में 31 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 जनवरी तक हो सकती है बारिश. कड़ाके की ठंड से कांपी दिल्ली, 2.8 डिग्री तक पहुंचा पारा.
It was a cold, foggy and smoggy Monday morning in the national capital and its suburbs with the minimum temperature at 2.6 degrees Celsius and thousands of people stranded as flights and trains were delayed with visibility dropping to zero metres in some places.