scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में बाढ़ के खतरे से चिंता में सरकार

दिल्ली में बाढ़ के खतरे से चिंता में सरकार

दिल्ली में बाढ़ के हालात को लेकर चिंता में सरकार, यमुना किनारे रहने वाले लोगों से घर खाली करने की अपील. बाढ़ के हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक, आपात स्थिति से निपटने पर चर्चा. शाम तक खतरे का निशान पार कर जाएगी यमुना, हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़ने का सिलसिला जारी, रविवार शाम तक 8 लाख 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ गया. यमुना के फ्लड प्लेन पर रहने वाले लोगों से घर खाली करने की अपील, विस्थापितों के लिए बनाए गए हैं 2120 टेंट.

Alert of flood in Delhi has put stress on the government. Kejriwal government has appealed people living near banks of Yamuna, to vacant their houses. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal calls for a meeting with top level officers to discuss how to deal with emergency situation. Process of leaving water from Hathnikund Dam of Haryana is still on. Watch video to keep tab on other important news.

Advertisement
Advertisement