हर कोई चाहता है कि उसके जिंदगी में सुख रहे लेकिन सब के साथ ऐसा नहीं होता है. कई बार दुख हमारी जिंदगी में ऐसे भंवर बन कर आते हैं कि हम निराशा की दलदल में फंस जाते हैं. अग आप के साथ भी ऐसा कुछ हो रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अंको की मदद से आप ऐसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं. जानिए 1 दिसंबर का अंकफल.
DAT Number game episode of 1st December 2014