रोड रेज की घटना में गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक वॉटर सप्लायर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वॉटर सप्लायर के चचेरे भाई ने एक होंडा सिटी कार को निकलने के लिए अपना टेंपो सड़क से हटाने में देरी की थी. इसके बाद हुई गरमागरमी में होंडा सिटी चला रहा शख्स गोली मार कर फरार हो गया.