पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र सहित, शहर के कई भागों में सरकारी जमीन और सड़कों पर मस्जिदें और कब्रिस्तान तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और लोगों को असुविधा हो रही है. सांसद ने इस मामले मंगलवार को उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है. आओ बहस करें में देखें इसी पर विशेष रिपोर्ट. देखें वीडियो.
BJP MP from West Delhi Pravesh Verma has raised the issue of illegal Mosques and graveyard encroachment. Pravesh Verma wrote a letter to lieutenant governor Anil Baijal over this issue. Pravesh Verma said people are in trouble due to this illegal encroachment. Traffic is also affected by this. Watch this episode of Delhi Aajtak Aao Bahas Karen for more details.