scorecardresearch
 
Advertisement

इलेक्शन एक्सप्रेस: चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहा रहे विजेंदर सिंह

इलेक्शन एक्सप्रेस: चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहा रहे विजेंदर सिंह

दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी और बॉक्सर विजेंदर सिंह चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लोगों के बीच वोट अपील कर रहे विजेंदर का कहना है कि वो जीतें या हारें दिल्ली से अब उनके दिल का रिश्ता है जो टूटने वाला नहीं है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने विजेंद्र पर आरोप लगाया कि वह देश के लिए खेलने के बाद पैसे के लिए खेलते है. इसके अलावा बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राधव चढ्ढा को पढ़ा लिखा अनपढ़ बोला और कहा कि उनसे ज्यादा मैं पढ़ा हूं.

Delhi will be polling on 12 May in the sixth phase for 2019 Lok Sabha elections. Boxer Vijendra Singh is the Congress candidate from South Delhi seat. In Delhi Congress is campaigning hard to win the battle of 2019. Vijendra Singh today campaigned for votes. He said whether he win or lose, he will keep visiting his constituency. Watch Delhi Aajtak special Election Express.

Advertisement
Advertisement