scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें : एयर स्ट्राइक पर नेताओं के उपर चढ़ता सियासी रंग

आओ बहस करें : एयर स्ट्राइक पर नेताओं के उपर चढ़ता सियासी रंग

दिल्ली में बदलते तापमान का रंग नेताओं पर भी चढ़ता जा रहा है. पुलवामा हमले के बाद सभी नेता एक साथ खड़े नज़र आए. यहां तक की एयर स्ट्राइक के बाद भी सारे नेता एक साथ दिखे. लेकिन बदलते वक्त के साथ सभी के सुर भी बदलने लगें हैं. सभी नेताओं में अब देश भक्ति तो दूर लेकिन सियासत के भरपूर रंग दिखने लगें हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी के आर्मी ड्रेस पहनने पर विवाद हो गया है. विपक्ष ने चुनावी रैली में उनके इस तरह के कपड़े पहनने पर एतराज किया है. लेकिन तिवारी ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सेना का सम्मान है. देखिये ये रिपोर्ट.

Amid both BJP and Congress leaders trading barbs over Balakot airstrike in Pakistan, Delhi BJP chief Manoj Tiwari has courted a controversy by wearing military fatigues to a political rally on Saturday. He was accused of politicising the airstrike by Indian Armed Forces. However, reacting over the criticism, he said, From time to time, I wear armed forces caps, t shirts. I feel proud to wear it, to respect the armed forces is patriotism. Watch this report.

Advertisement
Advertisement