क्या मॉल में रोमियो घूमते हैं? शायद ये सवाल आपको अटपटा लगे लेकिन गाजियाबाद के एक मॉल में जिस सरगर्मी के साथ पुलिस ने रोमियो की तलाश की वो तो ये ही दिखाता है कि मॉल में रोमियो ही जाते हैं. गाजियाबाद का पूरा अमला प्रशासन के साथ आया और मॉल में हर आने-जाने वाले की तलाशी ली. देखिए दिल्ली आजतक की ये खास रिपोर्ट.
In Uttar Pradesh, police conducted a robust search operation in a mall in Ghaziabad area. Anti Romeo search operations were also conducted. The search operation was conducted in the presence of ADM city, Shailendra Singh. Some bars and pubs were also raided. For more details, watch this video.