वाहन चलाने वाले इन दिनों चालान से परेशान हैं. चालान के अलावा दिल्ली में जो समस्या सभी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनती है, वो है पार्किंग की समस्या. गली-मोहल्ला, बाज़ार-हाट-मॉल हर जगह पार्किंग ही सबसे बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी होती है. तमाम कोशिशों के नाकाम होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की एक पहल से बड़ी उम्मीद जगी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिन तीन इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट शुरु हो रहा है, उनमें से एक लाजपत नगर भी है. दिलचस्प बात है कि लाजपत नगर के एक रिहाइशी इलाके, लाजपत नगर थ्री में अब से करीब दो साल पहले पार्किंग को लेकर एक बेहतरीन शुरुआत हुई. स्थानीय नागरिकों ने ही अगुवाई की, एक सिस्टम बनाया और आज यहां एक बेहतरीन पार्किंग सिस्टम काम कर रहा है. देखें ये खास एपिसोड.
Through RFID readers, one can find out if you have paid parking charges or not. Supreme Court Historic announcement on parking. We aim to start the pilot project within the next three months in Lajpat, Kamla and Krishna Nagar. The judgment by the Supreme Court clearly says that there can be no encroachment on pavements.