scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस पर आरोप, शिकायत करने पर उल्टा पीड़ित को लॉकअप में डाला

पुलिस पर आरोप, शिकायत करने पर उल्टा पीड़ित को लॉकअप में डाला

गाजियाबाद पुलिस पर एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस हमलावर को थाने में बिठाकर उसकी खातिरदारी करती रही और मामले की शिकायत करने पर पीड़ित को ही लॉकअप में बंद कर दिया. शुरुआत में यह मामला आपसी रंजिश का नजर आ रहा है. नोएडा के रहने वाले राजकुमार का आरोप है कि गाजियाबाद जाते समय शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. देखें वीडियो.

Ghaziabad police have been accused of mistreating a man. The victim complained that he was put behind the bars for complaining an attack on him, on the other hand, the accused was treated well in the police station. Rajkumar, a resident of Noida complained that he was attacked by a group when he was heading towards Ghaziabad in his car. For more details and latest updates watch the video.

Advertisement
Advertisement