इन दिनों दिल्ली की सियासत में एक नई बहस छिड़ी है और इस बहस का नाम है प्रदूषण यानी पॉल्यूशन. केंद्र सरकार की एजेंसियां और दिल्ली सरकार दोनों ही ये दावा कर रही हैं कि राजधानी में जो पॉल्यूशन है वो उनका नहीं है. केंद्र सरकार वाली एजेंसियां ये कह रही हैं कि पॉल्यूशन की पराली सिर्फ एक वजह नहीं है. जबकि दिल्ली सरकार ये कह रही है कि इस प्रदूषण के लिए पराली बड़ी वजह है. देखिए ये रिपोर्ट.