scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़ें पांच: दिल्ली-NCR में प्रदूषण, महज 250 फीट की ऊंचाई से साफ दिखता है अंतर

दो और दो साढ़ें पांच: दिल्ली-NCR में प्रदूषण, महज 250 फीट की ऊंचाई से साफ दिखता है अंतर

दिल्ली में हवा की गुणवक्ता बताने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स ये बता रहा है कि राजधानी की हवा की क्वालिटी हर ढलते दिन के साथ खराब होती जा रही है. इतनी खराब की अब खुली हवा में सांस लेना भी बीमारियों को बुलावा देना है. डॉक्टर भी हवा के बिगड़े हालत को लोगों के लिए खतरनाक बता रहे है. उनकी माने तो दिल्ली-एनसीआर में हालात गंभीर बने हुए हैं. खुली हवा में सांस लेने से लोगों को सर से लेकर पांव तक बीमारियां दे सकती है.

Advertisement
Advertisement